कोरोना को हराने के लिए 111 मुस्लिमों ने कराया मुंडन

कोरोना से चल रही लड़ाई के बीच शहर के 111 मुस्लिमों ने अपना मुंडन भी करा डाला। उनका कहना है कि जल्द से जल्द कोरोना पर विजय पाई जाए और लॉक डाउन खुले तो लोग अपने काम धंधे को चालू करें।
थाना दक्षिण क्षेत्र में मोहल्ला नाला क्षेत्र में शुक्रवार को दर्जनों मुस्लिम समुदाय के लोग दूरी बनाकर एकत्रित हुए। एक युवक दूसरे युवक का मुंडन करता दिखा। रेजरों से मुंडन करने के बाद इन 111 लोगों ने अल्लाह से दुआ मांगी कि देश कोरोना की चपेट से पूरी तरह मुक्त हो जाए। युवकों ने बताया कि गुरुवार की रात को उन्होंने शबे रात के दौरान भी इबादत कर कोरोना पर विजय की दुआ की थी।
युवकों ने कहा कि फिरोजाबाद कांच उद्योग का शहर है और यहां पर दूसरे राज्यों से लोग आते हैं और अपनी रोजीरोटी कमाते हैं। इन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया।